-->

search ad

26 लाख की चरस के साथ तस्कर दबोचा

26 लाख की चरस के साथ तस्कर दबोचा


 रूद्रपुर: नशे के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने जनपद बागेश्वर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में 5 किलो 305 ग्राम चरस के साथ एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 26 लाख रुपए आंकी गयी है। पुलिस अधिकारियों ने खुलासा करते हुए बताया कि सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम एवं जनपद बागेश्वर के थाना बैजनाथ पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरूवार रात्रि कार्रवाई करते हुए जनपद बागेश्वर के थाना बैजनाथ क्षेत्र अंतर्गत अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर दया किशन तिवारी पुत्र स्वर्गीय पूर्णानंद तिवारी, निवासी नियर अरिहंत स्कूल हल्दुचौड़ थाना लाल कुआं को कंधार बैंड ग्वालदम रोड के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 5 किलो 305 ग्राम अवैध चरस बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था। उसने पूछताछ में बताया गया कि वह यह चरस पहाड़ों से अलग-अलग व्यक्तियों से खरीद कर लाल कुआं/ रुद्रपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। आरेापी के खिलाफ सम्बंधित धातराओं में थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर में अभियोग पंजीकृत किया है। बरामद चरस की कीमत 26 लाख से अधिक आंकी गयी है। पकड़ने वाली टीम में एएनटीएफ कुमायूँ युनिट के निरीक्षक पावन स्वरूप, उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, अतिरिक्त उपनिरीक्षक जगबीर शरण,मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह,मुख्य आरक्षी संजय कुमार,आरक्षी वीरेंद्र चौहान, मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कंनवाल के अलावा थाना बैजनाथ पुलिस टीम के थानाध्यक्ष बैजनाथ कुंदन रौतेला,अपर पुलिस उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश बबाड़ी ,आरक्षी नरेंद्र कुमार,आरक्षी राजेश भट्टð,आरक्षी सुरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन