-->

search ad

गदरपुर में सवा दो किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

गदरपुर में सवा दो किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

 


रूद्रपुर: नशे के विरूद्ध गदरपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.325 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने बताया कि थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने गदरपुर में कनकटा चौराहे के पास चैकिंग के दौरान सकैनिया की तरफ से आ रहे एक मोटर साइकिल में 2 लोगों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों मोटर साइकिल को वापस मोडने लगे। तभी मोटरसाईकिल साइकिल फिसल गयी जिससे मोटर साइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति मौके पर गिर गया मोटरसाईकिल चला रहा व्यक्ति मोटर साइकिल को तेजी से उठा कर मोटर साइकिल समेत सकैनिया की तरफ को भाग गया। गिरा हुआ व्यक्ति तेजी से उठ कर सकैनिया की तरफ भागने लगा। शक होने पर हम पुलिस टीम ने उसे कनकटा चौराहे के पास ही पकड लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मन्जीत कम्बोज पुत्र कश्मीर चन्द निवासी नूरपुर थाना-स्वार जनपद- रामपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास पीठ में लटके बैग में 2.325 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई । दूसरे व्यक्ति के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने उसका नाम मेहर सिह पुत्र गुरदीप सिह निवासी बाजेवाला थाना केलाखेड़ा बताया। पूछताछ में बताया कि वह लोग एक साथ पार्टनरशिप मे उक्त माल को खरीदते बेचते है । मामले में थाना पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिह भण्डारी , थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिह रंसवाल , राकेश कठायत, कांस्टेबल इरशाद उल्ला, जीवन फुलेरा, बलवन्त सिंह आदि शामिल थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन