
रात के अंधेरे में ली जान: मंदिर में बाबा और सेवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या, एक अन्य को मरा समझकर भागे बदमाश
05 जनवरी, 2024
Edit
रात के अंधेरे में ली जान: मंदिर में बाबा और सेवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या, एक अन्य को मरा समझकर भागे बदमाश
उत्तराखंड के खटीमा में एक मंदिर में बाबा और सेवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, एक सेवक को बदमाश मरा समझकर छोड़कर भाग गए।
खटीमा के सुरई रेंज स्थित भारामल मंदिर में बाबा और सेवक की बीती रात लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, एक सेवक को बदमाश मरा समझकर छोड़कर भाग गए।
मृतक बाबा हरीगिरि महाराज और सेवक रूपा का शव मंदिर परिसर में बरामद किया गया। घायल दूसरा सेवक नन्हे खटीमा नागरिक अस्पताल में भर्ती है। एसडीएम और एएसपी घटना स्थल पर पहुंचे। हत्याकांड की वजह अभी पता नहीं।