कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामीली कर 05 वारण्टी को किया गया गिरफ्तार।
21 फ़रवरी, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित आपरेशन प्रहार व आगामी लोक सभा समान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों से जारी गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामीली हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में बीते मंगलवार को कोतवाली सितारगंज से वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा वारण्टीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । आगे भी गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामीली हेतु अभियान जारी है ।गिरफ्तार हुए वारण्टीयों में हरिशंकर पुत्र गोविन्द चौधरी निवासी ग्राम विरेन्द्रनगर गोठा थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर सम्बन्धित एसटी न०- 626/23 धारा 323/504/506 भादवि 3(1) आर एससी एसटी(माननीय न्यायालय रूद्रपुर), पुरुषोत्तम सिंह पुत्र दाता राम निवासी लामाखेड़ा नानकमत्ता थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर सम्बन्धित एसएसटी न०- 601/23 एफआईआर न०- 198/22 धारा 135 विद्दुत अधि0 (माननीय न्यायालय रूद्रपुर), अतीक कुरैशी पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम नया गाँव थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर सम्बन्धित फौ० वाद सं०- 3420/018 धारा 3/5/11(1)/11 (2) 3/5 अधि0० (माननीय न्यायालय खटीमा),आसिफ उर्फ सुखा पुत्र छोटे निवासी ग्राम नया गाँव थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर सम्बन्धित सम्बन्धित फौ० वाद सं०- 3420/018 धारा 3/5/11(1)/11 (2) 3/5 अधि0 (माननीय न्यायालय खटीमा) जोगिन्दर सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी ग्राम करघटिया थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर सम्बन्धित फौ० वा०सं०- 474/21 धारा 138 एनआई एक्ट (माननीय न्यायालय सितारगंज) को गैर जमांतीय वारंटो में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जैल भेजा गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व०उ०नि० हरविन्दर कुमार ,उ०नि० सुरेन्द्र सिंह बिष्ट,
उ०नि० प्रकाश चन्द्र भट्ट ,उ०नि० जनार्दन भट्ट,उ०नि० महेश चन्द्र , अ०उ०नि० राकेश राँकली,का० विनित कुमार,का० अशोक बोरा, का० तरूण चौधरी आदि शामिल थे।