श्रीमती खीमा जोशी मेमोरियल इंटर कालेज व के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो का सामूहिक विदाई समारोह मनाया गया।
21 फ़रवरी, 2024
Edit
नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) आज के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल और श्रीमती खीमा जोशी मेमोरियल इंटर कॉलेज नानकमत्ता की सामूहिक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के डायरेक्टर कैलाश जोशी विद्यालय अध्यक्षा चंद्रा जोशी, प्रधानाचार्य दलजीत सिंह, प्रधानाचार्य महेश जोशी तथा उपप्रधानाचार्य पियूष गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कक्षा 11 के बच्चों द्वारा भिन्न भिन्न कार्यक्रम कर माहोल को खुशनुमा बना दिया कार्यक्रम में कक्षा 12 की मिस फेयरवेल कोमल चंद और मिस्टर फेयरवेल का राहुल भट्ट को के खिताब से नवाजा गया। विद्यालय के प्रबंधक कैलाश जोशी, प्रधानाचार्य दलजीत सिंह, प्रधानाचार्य महेश जोशी, उप प्रधानाचार्य पियूष गुप्ता ने सभी छात्र - छात्राओं को अग्रिम बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामनाए दी ।इस मौके पर भुवन जोशी,अमित सिंह,कमला जोशी,निशा बहुगुणा,पूजा कश्यप ,लता जोशी,आशा भट्ट,सोनाली भट्ट ,मनदीप कौर, सोनिया कौर, रजत खान,जानकी चंद व समस्त स्टाफ मौजूद थे।