श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1 में धूमधाम से मनाया गया फैमिली फेस्ट।
12 फ़रवरी, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी )आज श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1शाखा में फैमिली फेस्ट कक्षा एक से पांचवी के छात्र- छात्राओं का मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को सपरिवार सादर आमंत्रित किया गया। सभी छात्र- छात्राओं व आए अभिभावकों का विद्यालय परिसर में तिलक लगाकर स्वागत किया गया,सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी,श्री पुष्कर सिंह व मुख्य अतिथियों में श्री राजेश शैली,श्रीमती इंदु शैली,श्री सतनाम सिंह, डॉ. इरफान,श्री चरन सिंह के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया गया व गायत्री मंत्र द्वारा श्रीमती नवजोत कौर ने कार्यक्रम का संचालन किया।छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया,इसके पश्चात कक्षा एक व दो के छात्र- छात्राओं ने अपनी माता के साथ स्टेज पर डांस किया व आर०आई० श्री राकेश शर्मा ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की उपलब्धियों का विस्तार से व्याख्यान किया,साथ ही स्कूल इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर ने श्री चैतन्य टेक्नो के करिकुलम व एक्टिविटी की विशेषताओं को अभिभावकों के साथ साझा किया। जिससे कि बच्चों का कलात्मक व बौद्धिक विकास हो सके,हमारे मुख्य अतिथि में श्री राजेश शैली जी ने भी छात्रों अभिभावकों को परिवार व उसके द्वारा दिए जाने वाले संस्कारों को जरूरी बताया, जो कि आने वाले समय की जरूरत है अपने परिवार व बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत करना अति आवश्यक हैं कुछ छात्रों व अभिभावकों द्वारा भी कई प्यारी कविताएं व गीत माता-पिता व परिवार के लिए गाए गए व कक्षा तीन से पांचवी के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी माता-पिता, दादा-दादी के साथ स्टेज पर डांस किया गया। इसी क्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी जी ने विद्यालय में आए उन सभी अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन किया, जो अपना बहुमूल्य समय निकालकर अपने बच्चों के लिए विद्यालय पहुंचे साथ ही उन सभी किसानों को बुफे देकर सम्मानित किया जो दिन-रात मेहनत करके फसलों को उगाते हैं, उन्होंने कहा कि आज का विश्व बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए टेक्नोलॉजी की जरूरत है हमें श्री चैतन्य टेक्नो के बच्चों को टेक्नो बेस की शिक्षा देकर भविष्य के लिए तैयार करना है।श्री पूरनचंद्र बहुगुणा श्रीमती पायल,श्रीमती प्रभा बोरा,श्रीमती विनिती,श्रीमती पारुल,श्रीमती सरिता,श्रीमती गीता,श्रीमती अमृता,श्रीमती मनप्रीत,श्रीमती जसविंदर कौर,श्रीमती लवली,श्रीमती निर्मल कौर,श्रीमती रमन कौर रूपप्रीत,शबीहा, संदीप रंधावा,रुपिंदर कौर सहित सहित सभी स्टाफ ने फैमिली फेस्ट को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।