श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1में मनाया गया फैमली फेस्ट कार्यक्रम।
07 फ़रवरी, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिह सरारी) आज श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज -1 में कक्षा -नर्सरी व एल०के०जी० का फैमली फेस्ट (पारिवारिक उत्सव) मनाया गया। जिसमें नर्सरी व एल०के०जी० के छात्रों ने सपरिवार प्रतिभाग किया। माता-पिता व दादा जी दादी जी भी सम्मिलित हुए।सर्वप्रथम माननीय मिलखा सिंह, गज्जन सिंह,श्रीमती परमजीत कौर, इंचार्ज कुलदीप कौर के साथ मिलकर स्कूल प्रधानाचार्या संतोष नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात श्रीमती नवजोत कौर द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया। सभी नर्सरी व एल०के०जी० के छात्रों द्वारा माता-पिता के साथ मिलकर फैंसी ड्रेस के अंतर्गत स्टेज पर रैंप वॉक किया व साथ ही प्रधानाचार्या ने सभी अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन कर,परिवार के महत्व को बताते हुए कहा कि परिवार ही बच्चे का पहला स्कूल है, जहां से बच्चे को संस्कार मिलते हैं वह पिता सूर्य की भांति व मां जल की भांति शीतल होती है हमें अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर स्वयं उनके साथ समय व्यतीत करने को कहा,इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर ने वाईएलपी(यंग लर्नर प्रोग्राम), पीएलपी(प्रोग्रेसिस लर्निंग प्रोग्राम), प्रोग्राम ऑफ एक्सीलेंस, मास्टरमाइंड और क्लब एक्टिवेट्स के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया साथ ही प्री- प्राइमरी इंचार्ज कुमारी रूप प्रीत ने नर्सरी/एल०के०जी०/यू०के०जी० कक्षा के कॉम्पेंडियम एक्टिवेट्स के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिससे बच्चों में अभी से कलात्मक व बौद्धिक विकास किया जा सके। इस अवसर पर श्रीमती पायल, श्रीमती प्रभा,श्रीमती पारुल, श्रीमती मुनव्वर,श्रीमती विनिती,पवन, श्रीमती संदीप,श्रीमती अमृता,श्रीमती निर्मल कौर, रुपिंदर, प्राची, लवजीत, उदिता,किरनप्रीत सहित विद्यालय में सभी अध्यापिकाएं उपस्थित थी।