-->

search ad

हल्द्वानी हिंसा के बाद शहर में और ज्यादा सतर्कता, 31 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग,14 सौ पुलिसकर्मी तैनात।

हल्द्वानी हिंसा के बाद शहर में और ज्यादा सतर्कता, 31 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग,14 सौ पुलिसकर्मी तैनात।

हल्द्वानी:(ब्यूरो) आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की ओर से घोषित जेल भरो आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं । इस्लामिया कॉलेज ग्राउंड की ओर जाने वाले सभी रास्तों को गुरुवार को ही 31 अलग-अलग प्वाइंट पर बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया। 
इन सभी प्वाइंट पर ड्रोन कैमरों से निगरानी और वीडियोग्राफी कराने का भी इंतजाम किया गया है। मौलाना और उनके समर्थकों को रोकने के लिए इस इलाके में छह एएसपी के साथ 14 सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार सुबह से ही इस्लामिया ग्राउंड से कुछ दूर बिहारीपुर पुलिस चौकी पर डेरा डाल लिया था। दोपहर के वक्त एसएसपी ने इस्लामिया कॉलेज के आसपास समेत 31 प्वाइंट चिह्नित किए जहां देर शाम तक पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग कर दी गई। एसएसपी और एसपी सिटी बृहस्पतिवार को दो बार बिहारीपुर चौकी पहुंचे। यहीं पर काफी समय मौजूद रहकर अधिकारियों के साथ शुक्रवार के लिए सुरक्षा तैयारियों का खाका तैयार किया गया।अफसरों के मुताबिक कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस्लामिया ग्राउंड के आसपास कोतवाली इलाके 14 सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें छह एएसपी, 12 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 150 दरोगा, चार कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरआरएफ शामिल हैं।

सक्रिय हुईं खुफिया एजेंसियां,
शासन से लगातार लिया जा रहा फीडबैक।

इस्लामिया कॉलेज के आसपास कोतवाली इलाके में 31 प्वाइंट पर जहां बैरिकेडिंग की गई है, वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया है। इसके लिए छह ड्रोन कैमरे पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराए गए हैं। बवाल की आशंका देखते हुए एलआईयू समेत दूसरी खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय किया गया है। उधर, शासन भी लगातार अधिकारियों से संपर्क कर अपडेट ले रहा है।

एसएसपी के साथ पैदल गश्त पर निकले अफसर।

तनावपूर्ण माहौल में एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात और एसपी क्राइम ने भारी फोर्स के साथ कोतवाली इलाके के मिश्रित आबादी वाले बिहारीपुर और आसपास के संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त की। इस दौरान अफसरों ने आम लोगों और दुकानदारों से भी फीडबैक लिया। पैदल गश्त में जिले के सभी सीओ, पीएसी, आरआरएफ, घुड़सवार पुलिस और शहर के सभी थाना प्रभारी भी शामिल थे।


कोतवाली क्षेत्र में 14 सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस्लामिया कॉलेज के गेट के साथ 31 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गई है जहां वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कानून-व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन