
एक नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया।
16 फ़रवरी, 2024
Edit
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 17 जनवरी को एक स्थानीय महिला ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी नाबालिक बेटी किसी काम से घर से बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। महिला ने बेटी के अपहरण की आशंका जताई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई थी। हाल ही में नाबालिग को लखनऊ से बरामद कट किया गया, लेकिन अपहरण का आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द करने के बाद उसके बयान लिए तो मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुकदमे में अपहरण के साथ दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट की धारा बढ़ा दी। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को आरोपी दीपक पुत्र सुखराम निवासी वादेकापुरवा, मवई, अयोध्या, यूपी को लखनऊ से दबोच लिया गया है। ओर पूछताछ कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।