एक भू स्वामी द्वारा सरकारी भूमि पर मकान निर्माण का मामला सुर्खियों में आया।मामला महाराणा प्रताप चौक के पास चोरगलिया रोड़ का बताया जा रहा है।
15 फ़रवरी, 2024
Edit
सितारगंज:(विशेष ब्यूरो)महाराणा प्रताप चौक के पास चोरगलिया रोड़ पर एक भू स्वामी द्वारा सरकारी भूमि पर मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। जिसपर राजस्व विभाग द्वारा रोक लगा दी गई थी।लेकिन भू -स्वामी द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा था।जिसपर आज राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्य को दुबारा रुकवाया।
आपको बतादे कि भू स्वामी का एक प्लाट रजिस्ट्री शुदा बताया जा रहा था। लेकिन उस प्लाट पर किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा पहले ही निर्माण कार्य करा अतिक्रमण किया जा चुका था।वही बताया जा रहा है कि हाइवे से गली को जाने वाले रास्ते की चौड़ाई 35 फुट थी जो कि मोहले में जाने के लिए पास के भू - स्वामी द्वारा खरीदा गया था। जिसपर अतिक्रमण कर 10-12 फुट ही रास्ते को छोड़ा गया है।वही मीडिया में प्रमुखता से खबरे छपने के बाद राजस्व विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुए बन रहे मकान की लंबाई चौड़ाई को नापा गया तो नजरिया नक्शे के अनुसार 160 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर मकान स्वामी द्वारा निर्माण कार्य कराना पाया गया। जिसपर राजस्व विभाग द्वारा मकान निर्माण पर रोक लगा दी गई।लेकिन उसके बावजूद भी भू स्वामी सरकारी भूमि पर मकान निर्माण नहीं रोक रहा है।वही आज पटवारी रामओतार व कानूगो वीरेंद्र लाल ने मौके पर पहुंचकर मकान निर्माण को रुकवा दिया।अब देखने वाली बात ये है कि भू -स्वामी राजस्व विभाग का फरमान मांनता है या फिर निर्माण कार्य जारी रखता है।या फिर राजस्व विभाग हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त कराता है ये तो आने वाले वक्त के गर्व में छिपा है।पर इतना तो जरूर है कि एक भाजपा नेता और एक कथा कथित पत्रकार की सह पर ये निर्माण कार्य कराया जा रहा था।