श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1में मनाया वसंत पंचमी का त्यौहार।
15 फ़रवरी, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1में वसंत पंचमी का त्यौहार बड़े श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी द्वारा ए०ओ० पुष्कर सिंह आर०आई० राकेश शर्मा स्कूल प्रभारी श्रीमती कुलदीप कौर की उपस्थिति में सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती मां की स्तुति की।इसके बाद कक्षा 5 की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। यह त्यौहार ज्ञान, बुद्धि कला और शिक्षा की देवी माता सरस्वती का सम्मान करता है यह सांस्कृतिक धार्मिक और सामाजिक महत्व रखता है। क्योंकि यह प्रकृति के कायाकल्प का प्रतीक है इस शुभ अवसर को विद्यालय में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया व साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने सभी छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी व जीवन में शिक्षा को प्राथमिक महत्व देकर स्वयं को सफल कर देश की सफलता में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी अध्यापिकाओं और छात्र-छात्राओं ने पीले कपड़े पहने और पीले रंग का भोजन व फल भी लेकर आए। इस अवसर पर विद्यालय की सभी स्टाप व अध्यापिकाएं मौजूद थी।