
नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आज कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय को बहुविधात्मक शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय स्थापित करने की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर 26 विद्यालयों में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का चयन होने पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ० मनिंदर सिंह गुलाटी ने भारत सरकार एवं उच्च शिक्षा मंत्रालय तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति जी को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि माननीय कुलपति महोदय के अथक प्रयासों से कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल देश के 26 विश्वविद्यालय में से उपरोक्त अभियान के तहत चयनित हुआ है ।इस अवसर पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित विश्वविद्यालय के कार्यक्रम से जुड़ने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं देश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री सहित तमाम शिक्षाविदों को सुनने का समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौका मिला। डॉ० मनेन्द्र सिंह गुलाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत विश्वविद्यालय को जो सहायता मिली है इससे विश्वविद्यालय सहित तमाम सरकारी एवं निजी संस्थाओं को भी समग्र शैक्षिक पारिस्थिति की तंत्र को सशक्त बनाने के लिए मदद मिलेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ० इन्दुबाला सहित डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं तथा 25 से अधिक सहायक प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।