एस्डीएम सितारगंज व तहसीलदार सितारगंज के रोकने के बाद भी नहीं रुक रहा सरकारी भूमि पर अवैध मकान निर्माण का कार्य।
18 फ़रवरी, 2024
Edit
सितारगंज:(विशेष ब्यूरो)नगर के महाराणा प्रताप चौक के चोरगलिया रोड़ पर एक अवैध मकान निर्माण का कार्य लगातार खबरे छपने के बाद तथा एसडीएम सितारगंज व तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा के रोकने के बाद भी नहीं रुका।आपको बता दे कि नगर के महाराणा प्रताप चौक पर चोरगलिया रोड़ पर एक मकान निर्माण का कार्य चल रहा है।बताया जा रहा है कि मकान के अगले हिस्से पर एक रास्ता मोहल्ले की ओर जाता हे।जो दूसरे भू-स्वामी के द्वारा रजिस्ट्रीशुदा 35 फुट चौड़ा प्लाट खरीद कर रास्ता बनाया गया था।ओर अब आगे का रास्ता लगभग 12- 13 फुट चौड़ा ही बचा है। बाकी रास्ते पर अतिक्रमण किया जा रहा है।वही राजस्व विभाग के पटवारी रामओतार ने बताया कि जहां मकान निर्माण किया जा रहा है वह नजरिया नक्शे के अनुसार काफी मकान सरकारी भूमि पर बन रहा है।वही उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि इस मकान स्वामी का एक प्लाट 00.009 हेक्टयर यानी 25 फुट चौड़ा × 40 फुट लंबा प्लाट किसी नाम से रजिस्ट्री है।जिसका कोई भी कागज अभी तक नही दिखाया गया है।वही 160 वर्ग फुट सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है।बीते मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम को एसडीएम।सितारगंज ने बुलाकर बैठक कर अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश दिए थे। जिसपर नगरपालिका व राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सरकारी भूमि पर बन रहे मकान को तोड़ भी दिया था।लेकिन उसके बाद भी मकान निर्माण का कार्य जारी है।जब इस मामले में तहसीलदार सितारगंज से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मकान निर्माण कार्य को रुकवाया गया है।अगर कोई मकान निर्माण कर रहा है तो वह अवैध कर रहा है।जिसे तुरंत रोकने के उसने अपने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को आदेश दिये है।अगर किसी का प्लाट रजिस्ट्रीशुदा है तो वह अपने प्लाट की सीमा निकवाए ओर उसके बाद निर्माण करे। सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण नहीं होने दिया जायेगा।अब देखने वाली बात होगी कि सरकारी भूमि पर हो रहा मकान निर्माण रुकेगा या फिर राजस्व विभाग को ठेंगा दिखाकर ऐसे ही होता रहेगा।ये आने वाला वक्त ही बतायेगा।