-->

search ad

पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले तीनों बदमाशो को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले तीनों बदमाशो को किया गिरफ्तार।


सितारगंज:(चरन सिंह सरारी)बीते कुछ दिन पहले हाईवे पर रात में लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से लूट का माल बरामद किया गया है। एसएसपी उधमसिंहनगर ने पुलिस टीम को 2000 रु० नगद इनाम देने की घोषणा की है। जबकि कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश और नरेंद्र यादव का मेन ऑफ द मंथ नाम के लिए भेज गया है। एसपी सिटी मनोज कात्याल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते शुक्रवार को महेन्द्र सिंह निवासी अजीतपुर पुलभट्टा ने तहरीर देकर बताया कि 20 फरवरी मंगलवार को वह सिडकुल सितारगंज आईटीडी एल यूनिट से ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहा था। रात्रि 11 बजे से 11.30 बजे के मध्य ग्राम सिसैया थाना सितारगंज में मखबारा फार्म के पास राष्ट्रीय हाईवे पर पीछे की तरफ से आ रहे ओमनी कार सवार अज्ञात बदमाशो ने उसकी मोटरसाइकिल में साइड मारने की नियत से उसकी बाइक में टक्कर मारकर गेहूं के खेत में गिरा दिया। जिससे उसकी आंख में चोट लग गई। ओमनी कार से 3 बदमाशो ने उतरकर तमंचा तानकर उसके पीठ पर टगें काले रंग के बैग को जिसमें 10000 रुपये, डीएएल, बाइक का बीमा व प्रदूषण, मोबाईल फोन ओप्पो, बैंक की पासबुक, कम्पनी का आईडी कार्ड आदि लूट ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसआई प्रकाश चन्द्र भट्ट को मामले की जांच सौप दी। वारदात के खुलासे के लिए थाना स्तर से टीम गठित की गई। गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया।इसके बाद गठित टीम ने सितारगंज चोरगलिया मोटर मार्ग से लूट की घटना में प्रयुक्त वाहन मारुति कार यूपी 21एआर 7098 से फिरासत अली उर्फ मुन्ना उर्फ गंठा पुत्र अमानत अली निवासी वार्ड नंबर 18, सिरौली कला थाना पुलभट्टा से वादी का लूटा गया मोबाइल व 2000 रु० एक तमंचा, कारतूस, जावेद पुत्र मुशर्रफ़ निवासी वार्ड न०- 18 सिरौली कला, थाना पुलभट्टा के कब्जे से काले रंग का पिठ्ठू बैग, 1500 रुपये की  नगदी, एक लोहे का पाटल तथा तीसरे आरोपी तालिब शाह पुत्र नन्हे शाह निवासी वार्ड न०-18, सिरौली कला से डीएल व 2000 रूपये बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में तीनों बदमाशों ने बताया कि हम तीनों ने एक वाहन अपने पास रखकर तमंचों व पाटल तथा हथियारों से सुनसान इलाकों में रात के समय लूटपाट कर घटना को अन्जाम देते हैं। 20 फरवरी को भी हम लूट करने के इरादे से सिरौली कला से तीनों ही एक वैन में सवार होकर हथियारों से लैस होकर निकले थे अमरिया चौक से मुख्य हाइवे पर हमें सिसैया से आगे मखबारा फार्म अकेला मोटरसाइकिल सवार जाता दिखाई दिया। हम तीनों ने प्लान बनाया कि एक मोटरसाइकिल सवार जो कि अकेला था व सुनसान इलाके में जा रहा था को लूटना है और लूट लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल, एस एस आई हरविंदर कुमार, सरकड़ा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रकाश चन्द्र भट्ट, शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश चन्द्र तिवारी, है० का० नरेंद्र यादव,का० चन्द्रप्रकाश, का० कपिल कुमार व का० राजेन्द्र गोस्वामी आदि शामिल थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन