मंगलौर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मान समारोह में।
04 मार्च, 2024
Edit
मंगलौर/हरिद्वार:(अनुज सैनी) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लाभार्थी सम्मान समारोह में मंगलौर पहुंचे, जहां पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों से सीधा संवाद किया ।प्रधानमंत्री आवास योजना, उजवल्ला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं से प्रदेश वासियों को लाभान्वित किया है । साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार बिना भेदभाव के प्रदेश के लोगो को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है । वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने करोड़ों रुपए से किए जाने वाले विकास कार्यों की घोषणा भी की । इस दौरान पुष्कर धामी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।