-->

search ad

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल-- 1 में मनाया गया मातृ दिवस(मदर्स डे)।

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल-- 1 में मनाया गया मातृ दिवस(मदर्स डे)।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1 में बीते शनिवार को 'मातृ दिवस'(मदर्स डे) मनाया गया, जिसमें कक्षा एक के छात्र-छात्राओं की माताओं को सादर आमंत्रित किया गया व सभी माताओ ने स्कूल पहुंचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्कूल पहुंची माताओ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पांचवी कक्षा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने स्कूल आई सभी माताओं को मातृ दिवस(मदर्स डे) की शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया,  तथा अपना बहुमूल्य समय निकालकर विद्यालय पहुंची। उनके द्वारा बताया गया कि मां एक शीतल जल की तरह होती है जो अपने बच्चों के अनुसार खुद को कभी कठोर तो कभी कोमल बना लेती है, कक्षा 1 व कक्षा 2 के नन्हे नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रुप डांस, ग्रुप संगीत गाए  व अपनी माता के लिए गीत व कविताएं गाकर समां बांधा, इसी क्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी मां के साथ मिलकर डांस किया व सभी माता द्वारा रैंप वॉक किया गया तथा माताओ के लिए एक छोटा सा खेल आयोजित किया गया जिसमें उन्हें उपहार भी दिए गए स्कूल इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर ने बताया कि भविष्य में प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी के निर्देशानुसार इसी प्रकार स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे माता-पिता,बच्चे व पूर्ण परिवार आपस में हमेशा जुड़ा रहे। इस अवसर पर आर०आई० राकेश शर्मा व पुष्कर सिंह,श्रीमती पायल,श्रीमती प्रभा,श्रीमती विनती,श्रीमती मनप्रीत सहित अन्य सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन