स्टेट लेवलअबेकस एड मैंटल अरिथमेटिक कम्पटीशन का आयोजन।
01 मई, 2024
Edit
स्टेट लेवलअबेकस एड मैंटल अरिथमेटिक कम्पटीशन का आयोजन।
रुद्रपुर/उधमसिंहनगर) यूसीमास मतलब गणित का डर छूमंतर इसी बात के प्रयाय को साकार करते हुए यूसीमास उत्तराखण्ड की 15th स्टेट लेवलअबेकस एंड मैटल अरिथमेटिक कम्पटीशन का आयोजन दिनांक 28 अप्रैल को भूरारानी रोड रुद्रपुर में स्थित द्वारका फार्म हाउस भूरारानी में हुआ। वर्ष दर वर्ष इस प्रतियोगिता में बच्चों की संख्या बढ़ती ही जा रही है है जिसका एक मात्र कारण है यूसीमास कोर्स जिसके करने के पश्चात विद्यार्थी के मन में गणित का भय तो खत्म होता ही है, वरन दूसरे विषयों में भी एकाग्रता एवं रुचि बढ़ती है जिससे वह अव्वल स्थान प्राप्त कर सकता है।
यूसीमास उत्तराखण्ड के डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बच्चो की गणित के सवालो को हल करने की स्पीड एवं एक्यूरेसी की जाँच एवं मानसिक विकास की जांच हेतु आयोजित की गयी है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को प्रादेशिक स्तर पर भी अपना कौशल प्रमाणित करने का अवसर मिलता है। एवं प्रतियोगिता प्रारूप में बच्चों को 200 गणितीय प्रश्न हल करने होते है। प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चली।,
यूसीमास की विश्वासनीयता इसी बात से लगाई जा सकती है की इस बार प्रतियोगिता में लगभग 700 प्रतिभागी, लगभग 1 हज़ार पेरेंट्स, 50 से अधिक टीचर्स एवं वॉलिंटियर्स साक्षी बने। प्रतियोगिता के साथ साथ ही विधार्थियों द्वारा की गयी शीट्स की चेकिंग की गयी एवं उसके पक्षात पेरेंट्स को उनके बच्चो का रिजल्ट भी दिया गया।
पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन रुद्रपुर स्थित द्वारका फार्म हाउस में ही किया गया। जिसमे प्रत्येक लेवल में चैंपियन और 5 रनरअप्स व 3 मॉडल चैंपियन और 1 चैंपियन ऑफ़ चैंपियंस को पुरुस्कृत किया गया।
यूसीमास उत्तराखण्ड की टीचर्स ट्रेनर मॉडरेटर ममता तोमर ने बताया प्रतियोगिता के लिए विगत 3 माह से उत्तराखंड के सभी सेंटर्स पर कोर्स टीचर्स द्वारा रोज़ाना 8 से 10 शीट्स सॉल्व कराई जाती थी और इसी तरह उन्हें घर पर भी प्रैक्टिस करने को सलाह दी जाती थी। श्रीमती तोमर ने आगे बताया की इस प्रैक्टिस सेशन से बच्चो की सवालो को हल करनी की स्पीड तो बढ़ती ही है साथ साथ एक्यूरेसी में भी इम्प्रूवमेंट होता है।
इस प्रतियोगिता में क्षितिज चंद ठाकुर चैंपियन ऑफ चैंपियन बने।
खुशदीप कौर (सितारगंज) मॉड्यूल चैंपियन, आराध्या गंगवार लिस्टिंग चैमपियन (सितारगंज), निखिल सिंह राना, आराध्या गंगवार, प्रिन्सी अगवाल, राजकरन सिह, प्रभजोत कौर, वेदांश असवाल, प्रथम रनर-अप बने। इन छात्रों ने पुरुस्कार प्राप्त कर अपने शहर और माता पिता का नाम रौशन किया।