-->

search ad

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में इंटसो ओलंपियाड के विजेताओं को लैपटॉप,टैबलेट,स्मार्टवॉच व गोल्ड मेडल वितरित ।

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में इंटसो ओलंपियाड के विजेताओं को लैपटॉप,टैबलेट,स्मार्टवॉच व गोल्ड मेडल वितरित ।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) आज श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज- 1 में ओलंपियाड इंटसो में विजेता,उपविजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए। सर्वप्रथम विद्यालय आए अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी, इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर, आर०आई० राकेश शर्मा, ए०ओ० पुष्कर सिंह एवं मुख्य अतिथि श्रीमती नवरीत कौर (समाजसेविका) के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र गाया गया। ओलंपियाड इंटसो में चयनित कक्षा आठवीं के छात्र अभिषेक को ग्रैंड प्राइस में लैपटॉप,गोल्ड मेडल व मैरिट सर्टिफिकेट दिया गया, कक्षा चौथी के गीतांश को प्रथम स्थान के लिए लेनेवो टेब व जीटीएसओ में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मार्ट वॉच, गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया। इसी क्रम में भाविका ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्मार्ट वॉच, गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट प्राप्त किया, आरुषि सिंह ने भी चौथे स्थान पर आकर बाजी मारी व गोल्ड मेडल, रेड बोल्ट बैगपैक,मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नवरीत कौर जो की एक समाज सेविका है ने कहा कि यह श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल इस क्षेत्र का सबसे भिन्न स्कूल है जो कि आज के युग की जरूरत को पूरा करने वाली वैज्ञानिक व तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था है, इस छोटे से क्षेत्र में इस तरह की संस्था होना हमारे लिए गर्व की बात है। आर०आई० राकेश शर्मा  ने सभी अभिभावकों को इंटसो, सीईओ व नासा की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया साथ ही सभी को विश्वास दिलाया कि आगे भविष्य में भी विद्यालय की ओर से इसी प्रकार सतत प्रयास किए जाएंगे, इसी क्रम में अक्षमीत,अक्षत शर्मा अंश,अगमजोत, अनमता मलिक,आर्यन गंगवार को कांसोलेशन प्राइस ,गोल्ड मेडल व  सर्टिफिकेट दिए गए, अन्य चयनित छात्र छात्राओं को  भी गोल्ड मेडल व मैरिट सर्टिफिकेट दिए गए। इस अवसर पर पूर्व अकाउंटेड पूरन चंद्र बहुगुणा, श्रीमती पायल धीर,श्रीमती प्रभा,श्रीमती विनती,श्रीमती मुनव्वर,श्रीमती गीता, श्रीमती अमृता,श्रीमती निर्मल,प्री प्राइमरी इंचार्ज रूप प्रीत कौर, किरनप्रीत, राखी सहित विद्यालय की सभी अध्यापिकाएं उपस्थित थी।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन