श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1 में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ।
22 जून, 2024
Edit
सितारगंज :(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज- 1 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी द्वारा योग दिवस पर सभी अध्यापिकाओं को योग के विभिन्न आसन करवाए गए व साथ ही स्कूल की अध्यापिकाओं को योग के विभिन्न आसनों के विषय में विशेष जानकारी दी गई। जिसमें सूर्य नमस्कार, भुजंगासन ,ताड़ासन, चंद्रासन,अनुलोम विलोम आदि आसान भी थे, 21 जून को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग की प्राचीन भारतीय पद्धति और शारीरिक और मानसिक हेल्थ के लिए इसके लाभों के बारे में वैश्विक जागरूकता को बढ़ावा देता है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का विषय 'महिला सशक्तिकरण के लिए योग 'है, जो महिलाओं के शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाने पर केंद्रित है। 21 जून को उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है साथ ही यह तिथि दुनिया के कई हिस्सों में विशेष महत्व रखती है, और योग परंपराओं में इसे शुभ माना जाता है। इसके साथ ही स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी के निर्देशानुसार विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने घर पर माता-पिता व परिवार के साथ मिलकर योगासन कर "योग दिवस" मनाया गया इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर,पूर्व अकाउंटेड पूरन चंद्र बहुगुणा,अकाउंटेड वेंकट गोपी व स्कूल के सभी अध्यापिकाएं मौजूद थी।