-->

search ad

नासा के निर्देशन में एनएसएस द्वारा चलाए जा रहे आईएसडीसी सम्मेलन में उत्तर भारत के श्री चेतन्या संस्था के 90 छात्रों ने भाग लिया।

नासा के निर्देशन में एनएसएस द्वारा चलाए जा रहे आईएसडीसी सम्मेलन में उत्तर भारत के श्री चेतन्या संस्था के 90 छात्रों ने भाग लिया।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नासा के निर्देशन में एनएसएस के द्वारा चलाए गए आईएसडीसी सम्मेलन में करीब 30 देशो के सैकड़ो छात्र उपस्थित हुए । उनमें 167 छात्र  चैतन्या स्कूल के ही थे। स्कूल की अकैडमिक डायरेक्टर सीमा जी ने बताया कि इन 62 विभिन्न प्रोजेक्ट में वर्ल्ड फर्स्ट प्राइज 7,सेकंड प्राइस 11,थर्ड प्राइस 15 और 29 प्रोजेक्ट को माननीय मेंनशन मिला है । पिछले 13 वर्षों से अमेरिका के एनएएसए, एनएसएस, आईएसडीसी सम्मेलन में भाग लेते हुए स्कूल ग्रुप ने ही एक नया इतिहास रचाया है। स्कूल के अलावा भारत में या दुनिया भर में ऐसी कीर्ति स्थापित करने वाली संस्था और कोई दूसरी नहीं है । श्री चैतन्या स्कूल से उत्तर भारत के 90 छात्रों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। तेलंगाना ,उड़ीसा, कर्नाटक और तमिलनाडु के राज्यों से श्री चैतन्या के अलावा किसी दूसरी पाठशाला संस्था से आईएसडीसी सम्मेलन में किसी भी छात्र ने भाग नहीं लिया। इस सम्मेलन में आर्टिस्टिक मेरिट वर्ग में 500 डॉलर पुरस्कार प्राप्त दुनिया का एकमात्र संस्था श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल ही है । श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल से उत्तर भारत के 90 छात्रों में से 16 छात्र उत्तराखंड के सितारगंज ब्रांच से गए थे जिन्होंने कार्यशाला में उपस्थित होकर अनेक इंजीनियरिंग कौशलों को और आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी हासिल की । पर्यटन के दौरान छात्रों की टीम ने अमेरिका से संबंधित अनेक विषय और उसे देश के तकनीकी सामाजिक और आर्थिक विकास के बारे में जानकारी हासिल की । इस प्रकार के सफल शैक्षणिक यात्रा का प्रबंध करने वाली श्री चैतन्या संस्था के छात्र और उनके अभिभावकों ने आभार व्यक्त किया । श्रीमती सीमा डायरेक्टर ऑफ श्री चैतन्या ने इस संदर्भ में अमेरिका के लॉस एंजिल्स सीए में मनाए गए आईएसडीसी सम्मेलन में पुरस्कृत सभी छात्रों को उनके माता-पिता को अध्यापको और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल सितारगंज 1 ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी जी ने भी अमेरिका नासा के सम्मेलन से लौटे सभी छात्रों को व उनके माता-पिता को बधाई दी साथ अध्यापकों का भी अभिनंदन किया उन्होंने कहा कि हमारे  सितारगंज  के लिए यह अत्यधिक गर्व की बात है जहां से पहली बार अमेरिका नासा सम्मेलन के लिए छात्र चयनित हुए हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन