-->

search ad

खटीमा की समस्याओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख मुख्यमंत्री से मिले। -मानसून से पहले देवहा नदी में लगे पिचिंग।

खटीमा की समस्याओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख मुख्यमंत्री से मिले। -मानसून से पहले देवहा नदी में लगे पिचिंग।


परवीन नदी से होने वाले नुकसान को रोकने के उपाय करने की मांग

26 जून को बीडीसी की बैठक में जिले के जिम्मेदारी अधिकारी पहुंचने की मांग।
खटीमा:(चरनसिंह सरारी) खटीमा ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले,  इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने सीएम धामी को बुके भेंट कर प्रदेश की पांचो लोकसभा सीट व  केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने , प्रधानमंत्री मां० नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेकर इतिहास रचने पर सीएम धामी को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। 
 सोमवार को ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी खटीमा व नानकमत्ता क्षेत्र के लोगों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए देहरादून पहुंचे। देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी से हुई भेंट में ब्लॉक प्रमुख नामधारी ने प्रतापपुर की सड़क, नोसर की सड़क के निर्माण ,  देवहा नदी से मोहम्मदपुर भुडिया गांव को हो रहे नुकसान की जानकारी दी।  साथ ही नामधारी ने  कहा कि बरसात के समय में परवीन नदी विकराल रूप धारण कर लेती है। जिससे प्रतापपुर उसके आसपास के 16 गांव जल भराव की समस्या से जूझते हैं। इसे देखते हुए परवीन नदी में जमा सिल्ट का निकल जाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा देवहा नदी से कृषि भूमि नदी में समा रही है । कृषि भूमि को बचाने के लिए यहां बरसात से पहले सेंड पिचिंग और बरसात के बाद पत्थर पिचिंग वायर क्रिएट सहित लगाया जाना बेहद आवश्यक है । इसके अलावा नामधारी ने हर घर जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन घटिया होने की वजह से लोगों को पानी नही मिल रहा है। जिसकी जांच किया जाना बेहद आवश्यक है। ब्लॉक प्रमुख ने 26 जून को होने वाली क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के पहुंचने की बात भी कही। सीएम ने ब्लॉक प्रमुख की बात सुनने के बाद दिवस अधिकारी दिनेश यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा जो सुझाव दिए गए हैं उन पर  शीघ्र उचित कार्यवाही करें।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन