अवैध मिट्टी खनन माफिया हुए बेलगाम,रात के अधेरे में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर, मिट्टी खनन माफिया काट रहे चांदी।
18 जून, 2024
Edit
सितारगंज/नानकमत्ता: (विशेष ब्यूरो)अवैध मिट्टी खनन माफिया हुए बेलगाम।रात होते ही हो जाते है मुखर ,पूरी रात मिट्टी खनन माफिया चलाते है अवैध मिट्टी से भरे वाहन। बीती रात भी बिडोरा मझोला से आधा किलोमीटर दूरी पर सलमत्ती सलमत्ता रोड के किनारे पूरी रात अवैध मिट्टी खनन का कार्य खुलेआम चलाया गया।ओर अवैध मिट्टी को बेचकर चांदी काटी जा रही है साथ ही राजस्व विभाग को भी चूना लगाया जा रहा है।वैसे तो सितारगंज व नानकमत्ता में रात के अधेरे में मिट्टी भरे वाहन हाईवे पर इधर उधर दौड़ते देखे जा सकते है। जिससे लगता है कि स्थानीय प्रशासन का भी मिट्टी खनन माफियों से गहरी साठगांठ होने का इशारा है।वही सितारगंज क्षेत्र के नकटपुरा क्षेत्र में भी सिंचाई विभाग की नहर से मिट्टी उठाकर बेची जा रही है।जिसे प्रशासन अनदेखा कर रहा है। इधर बात करे तो सितारगंज के रसोईया क्षेत्र में भी कैलाश नदी का सीना चीरकर अवैध मिट्टी खनन कर बेचा जा रहा है।ओर चांदी काटी जा रही है। इधर नानकमत्ता व सितारगंज के कई गावो में भी रात के अधेरे में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों शोरों से किया जा रहा है।जिसे देख स्थानीय प्रशासन पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।ओर मिट्टी खनन माफिया चांदी काट रहे है।