आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा पोल्ट्री फार्म में हुई नौकर की हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर कर लिया गिरफ्तार।
31 जुलाई, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) आप्रेशन प्रहार के अंतर्गत कोतवाली सितारगंज पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। बीते बुधवार को नगेन्द्र सिह पुत्र दिलवाग सिंह निवासी ग्राम लौका फार्म तहसील सितारगंज जिला ऊधमसिंहनगर ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसने अपने मुर्गी फार्म पर काम करने के लिये करीब दो साल पहले लालता प्रसाद पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम बरी बाजार थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंहनगर को नोकरी में रखा था। मुझे लगभग 20-25 दिन पहले सिडकुल सितारगंज में 28 वर्षीय सुमन कुमार पुत्र लल्लन दास निवासी कमलबाग रोड सनीस चरा थाना मुजफरपुर बिहार मिला तथा उसके द्वारा काम पर रखने की बात कही गई जिसको मेरे द्वारा 3500 / रू० महीना में पोल्ट्री फार्म में काम पर रख लिया गया तथा दोनों नौकर पोल्ट्री फार्म में काम करने लगे। लगभग एक हफ्ता पहले लालता प्रसाद व सुमन की आपस में काम को लेकर लड़ाई-झगडा हो गया था जिस पर लालता प्रसाद के कहने पर मेने सुमन कुमार को काम से निकाल दिया था। जिसके चलते उक्त सुमन लालता प्रसाद से रंजीश रखने लगा था तथा बीते इतवार की रात्री साढ़े नो वजे सुमन कुमार शराब पीकर गांव में लड़ाई झगड़ा कर रहा था जिस पर गाँव के लोग सुमन कुमार को नशे की हालत उसके मुर्गी फार्म में छोड गये तथा मेरे द्वारा उक्त सुमन को अपने पोल्ट्री फार्म में सुला दिया तथा दूसरे दिन सोमवार को सुमन कुमार पूरा दिन वादी के मुर्गी फार्म में सोता रहा तथा जाने की बात कहने पर पैसे का इन्तजाम करने की बात कहकर वही रूक गया तथा उसी रात्री में सुमन कुमार ने पोल्ट्री फार्म में जहाँ लालता प्रसाद सोया था वही सो गया तथा मंगलवार की प्रातः मेने पोल्ट्री फार्म में जाकर देखा तो नौकर लालता प्रसाद के सिर में गम्भीर चोटे होने तथा काफी खून में लथ-पथ होने से उसकी मृत्यु हो चुकी थी तथा सुमन कुमार मौके से फरार था। क्योंकि लालता प्रसाद आये दिन मुझसे सुमन कुमार की शिकायत करता रहता था जिस कारण रंजीशन सुमन कुमार द्वारा लालता प्रसाद की हत्या कर दी गई तथा मौके से फरार हो गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली सितारगंज में एफआईआर न०-251/2024 धारा-103(1) बीएनएस आरोपी सुमन कुमार पुत्र लल्लन दास निवासी सनीचरा स्थान के पास,कलमबाग रोड ,थाना काजी मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
आरोपी द्वारा मृतक लालता प्रसाद की निर्मम हत्या कर दी गयी थी जिस कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में उक्त अभियोग से सम्बन्धित आरोपी सुमन कुमार पुत्र लल्लन दास निवासी सनीचरा स्थान के पास, कलमबाग रोड ,थाना काजी मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश हेतु आसपास के व नगेंद्र के पोल्ट्री फार्म से हाइवे पर मिलने वाले लिंक मार्गों में स्थित दुकानों व घरों के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी के तलाश हेतु फोटों प्रसारित की गयी तथा आरोपी बिहार राज्य से होने के कारण उसके भागने के सम्भावित स्थानों रेलवे स्टेशनों ,बस अड्डो आदि स्थानों में मुखबिरो के जाल बिछाए गये और सुरागरसी पतारसी कर घटना के 24 घण्टे के भीतर ही बुधवार को अभियोग से सम्बन्धित आरोपी 28 वर्षीय सुमन कुमार पुत्र लल्लन दास निवासी सनीचरा स्थान के पास, कलमबाग रोड , थाना काजी मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार को सिडकुल सितारगंज स्थित निर्माणाधीन प्लास्टिक फैक्ट्री के आगे बने निर्णाधीन गार्ड रूम के अन्दर से गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपी की निशानदेही पर बैग से घटना में प्रयुक्त लोवर जिस पर खून लगा है तथा सीमेंट का पत्थर बरामद कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक लालता प्रसाद द्वारा पोल्ट्री फार्म के मालिक से बार –बार उसकी शिकायत कर उसको नौकरी से हटवा दिया था जिसके चलते उसके मन में लालता प्रसाद के प्रति बदला लेने की भावना पैदा हो गई तथा घटना के समय नशे की हालत में होने के कारण मृतक लालता प्रसाद से झगडा होने पर उसके द्वारा उक्त रंजीशन लालता प्रसाद के चेहरे पर सीमेन्ट के पत्थर से बार –बार वार कर उसकी हत्या करना बताया गया । आरोपी की पूर्ण आपराधिक इतिहास की जानकारी कर आरोपी को धारा-103(1) बीएनएस में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल सितारगंज भूपेन्द्रसिंह बृजवाल विवेचक, व०उ०नि० कविन्द्र शर्मा, उ०नि० जगदीश चन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी शक्तिफार्म,उ०नि० प्रकाश चन्द्र भट्ट चौकी प्रभारी सरकडा,उ०नि० सुरेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी सरकडा, अ०उ०नि० राकेश सिंह रौकली,अ०उ०नि० सुरेन्द्र सिंह दानू ,का० मनोज जोशी,का० राजेन्द्र गोस्वामी,
का० अशोक सिंह बोरा,का० जगदीश लोहनी,का० भारत भूषण,का० चन्द्र प्रकाश,का० किरन कुमार मेहता आदि शामिल रहे।