-->

search ad

बीती रात नगर के बलीनगर एक फर्नीचर कारखाने में लगभग डेढ़ दर्जन बदमाश घुसे।

बीती रात नगर के बलीनगर एक फर्नीचर कारखाने में लगभग डेढ़ दर्जन बदमाश घुसे।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) बीती रात नगर में अज्ञात लगभग डेढ़ दर्जन भर बदमाशों द्वारा बलीनगर के एक फर्नीचर कारखाने में घुसकर मारपीट करने तथा कारखाने में रखी अलमारी का ताला तोड़कर तीस हजार रुपए की नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि कोतवाली सितारगंज में वार्ड नंबर 10 बलीनगर निवासी यमीन अहमद पुत्र मंजूर अहमद ने तहरीर देकर बताया कि बीती रात्रि लगभग  साढ़े आठ बजे मेरा नौकर अजीम पुत्र फईम निवासी वार्ड न०10  मेरे बलीनगर स्थित फर्नीचर के कारखाने में कार्य कर रहा था।ओर मै मौके पर नहीं था कही बाहर गया हुआ था कि अचानक लगभग डेढ़ दर्जन अज्ञात बदमाश मेरे फर्नीचर के कारखाने में घुस आए और आते ही मारपीट व गाली गलौज करने लगे और सामान तोडफोड़ करने लगे मेरे कारखाने में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे तीस हजार रुपए की नगदी लूट  लिए जब मेरे नौकर द्वारा विरोध करते हुए हल्ला मचाया तो हल्ला सुन अड़ोस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए जिसे देख बदमाश फरार हो गए। लेकिन पड़ोसियों ने उनमें से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। और इसकी सूचना मुझे दी जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि फर्नीचर के कारखाने का सामान टूटा फूटा और बिखरा पड़ा था और अलमारी से तीस हजार गायब थे और ताला टूटा हुआ था। मेरे द्वारा 112 पर इसकी तुरंत सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोका मुआयना कर उस संदिग्ध व्यक्ति को अपने साथ ले गई। उनके द्वारा तहरीर में बदमाशों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन