के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा गरिमा जोशी का प्रधोगिकी विभाग की इंस्पायर अवार्ड मानक का जिला स्तर पर हुआ चयन ।
14 सितंबर, 2024
Edit
नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल नानकमत्ता की सत्र 2023- 24 में कक्षा 9 की छात्रा गरिमा जोशी पुत्री श्री महेश जोशी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक में प्रतिभाग किया था , जिसमें उसका चयन जिला स्तर पर हुआ एवं भारत सरकार द्वारा 10000 रुपए की छात्रवृति प्रदान की गई है।इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक कैलाश जोशी प्रधानाचार्य महेश जोशी उप प्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता ने छात्रा एवं उसके सहयोगी टीचर को बधाई दी व प्रबंधक महोदय द्वारा इंस्पायर अवार्ड से समंधित कैसी जानकारी दी, इस योजना में कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन ई-एमआईएएस पोर्टल पर होते हैं। विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने और उन्हें केंद्र सरकार की इस योजना से जोड़ने के लिए चयनित सभी छात्रों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए जमा करवाती है। इस योजना के तहत प्राप्त 10000 रुपए की धनराशि से मॉडल बनाकर राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रवर्तन उत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे राष्ट्रपति के हाथों से पुरस्कृत किया जाएगा। जो युवा वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे उन्हें नकद पुरस्कार और चुनिंदा बच्चों को विदेश यात्रा भी करवाई जाएगी।इस मौके पर अमित सिंह ,भुवन जोशी,कमला जोशी,सोनिया कौर,उमा भट्ट,सोनाली भट्ट,निशा चंद,निशा बहुगुणा,मनदीप कौर ,पूजा कश्यप, पलविंदर कौर,निर्मल कौर व अन्य स्टाप मौजूद थे।