बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने निरीक्षण कर दवाइयां बाटी।
13 सितंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) तहसील सितारगंज के शक्तिफार्म के बाढ़ प्रभाववित क्षेत्रो का स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ए एवं बी के द्वारा शक्तिफार्म के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया तथा जरूरतमंदों को दवाइयां वितरित की गई, पिछले दो दिनों से लगातार अत्यधिक बारिश के कारण आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जाकर जरूरतमंदों का हेल्थ चेकअप कर दवाइयां विकसित की गई, इस दौरान डॉक्टर चित्रा पांडे ने बताया कि बारिश के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं ऐसे में बच्चों व बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में मरीजो की दिक्कतो का सामना ना करना पढ़े इसीलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेवा दे रही है इस दौरान डॉक्टर प्रज्ञा, डॉक्टर चित्रा पांडे एवं स्टाफ नर्स मालती व आशा भट्ट मौजूद रही ।