राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज में ‘उत्तराखण्ड के गांधी’ इन्द्रमणि बडौनी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
24 दिसंबर, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) उत्तराखण्ड के गांधी कहे जाने वाले इन्द्रमणि बडौनी के जन्मदिन के अवसर पर आज बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सितारगंज में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने कहा कि इन्द्रमणि बडौनी सादगी, त्याग और संघर्ष के प्रतीक थे, जिन्होंने अलग उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु कुमार ने करते हुए उन्हें राज्य आंदोलन का पुरोधा बताया, जिन्होंने अहिंसक संघर्ष के माध्यम से जन–आंदोलन को दिशा दी। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. एम.सी. आर्या ने उनके जीवन और राज्य निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने पृथक उत्तराखण्ड की स्थापना के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया, वहीं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीपक जोशी ने इन्द्रमणि बडौनी और चंडी प्रसाद भट्ट के संघर्षों तथा उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर और लोक कलाओं को सहेजने में उनके योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल के आशीर्वचनों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. विमला सिंह, डॉ. दीपा मखोलिया, डॉ. जगदीश प्रसाद, डॉ. गीतांजलि मिश्रा, डॉ. शोभा पाण्डे, डॉ. सुधा पाल, डॉ. कमला उपाध्याय, डॉ. गरिमा जोशी, डॉ. कार्तिकेय भट्ट, डॉ. ललित जोशी, डॉ. प्रकाश भट्ट, डॉ. सोहनी, डॉ. अजय लटवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।