-->

search ad

भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त ।किसानों की फसले गिरने व बारिश के पानी से डूबने से हुआ भारी नुकसान।

भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त ।किसानों की फसले गिरने व बारिश के पानी से डूबने से हुआ भारी नुकसान।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) बीते दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, यातायात पर भी इसका असर पड़ा है, लोगों को अपने घरों में ही रहना पड़ रहा है।वही भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने से किसानों की फसल धान, गन्ना, मूंगफली,सोयाबीन व शब्जियो को भारी नुकसान हुआ है।पिछले दो दिनों से लगातार हो रही ऊधम सिंह नगर में भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अत्याधिक बारिश से जल भराव होने पर किसानों की फसले डूब गई है वही तेज हवा चलने से अधपकी धान व गन्ने की फसल कई जगह पर फसल गिर गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वही अधिकतर किसानों पर ऋण का बोझ है तो जैसे तैसे किसानों ने महंगे दामों पर डीजल, खाद, बीज, कीट नियंत्रण दवाईया बाजार से खरीद कर अपने कठिन परिश्रम से फसलों को उगाया हैं, जैसे ही किसानों की फसल पकने पर आई है तो कुदरत की मार दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिससे किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है वही सरकार को किसानों की खराब हुई फसल का नुकसान का मुआवजा दिया जाना चाहिए व किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए जिससे किसानों के कर्ज के बोझ को खत्म किया जा सके,क्योंकि बीजेपी सरकार किसानो की दुगनी आय करने की बात करती है इसलिए तत्काल किसानों को राहत देनी चाहिए और साथ ही एमएसपी पर किसानों की फसल की खरीद का कानून बनाना चाहिए जिससे बाजार में लुट रहे किसानों को ओने- पोने दामों से व्यापारियों एवं दलालों की लूट खोरी से बचाया जा सके। दूसरी ओर भारी बारिश से किसान की हजारों एकड़ फसल का नुकसान हो गया है। ओर किसान बड़े नुकसान में चले गए है। जिसपर सरकार को सोचना होगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन