सरकार के शासनादेश के बाद भी पंजाब बेवल फैक्ट्री के मजदूरों की मजदूरी न बढ़ाने पर ठेकेदार के खिलाफ मजदूरों का धरना प्रदर्शन।
09 सितंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) पंजाब बैवल ऑटो पार्ट्स फैक्ट्री सिडकुल सितारगंज के ठेकेदार द्वारा सरकार द्वारा बढ़ाई गई मजदूरी को अभी तक लागू नहीं किया गया है।जिसको लेकर फैक्ट्री मजदूरों ने फैक्ट्री के आगे गेट पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।फैक्ट्री मजदूरों का कहना था कि हमे पंजाब बेवल ऑटो पार्ट्स फैक्ट्री सिडकुल सितारगंज में लगभग 7- 8 साल हो गए है लेकिन फैक्ट्री ठेकेदार हमारी मजदूरी नहीं बढ़ा रहा है।जबकि सरकार के शासनादेश में मजदूरी बढाने का प्रावधान दिया गया है। जिसे फैक्ट्री ठेकेदार दरकिनार कर वही मजदूरी दे रहा है।जबकि बाकी फैक्ट्रियों में मजदूरी बढ़ा कर मजदूरों को दी जा रही है।जिससे नाराज हुए पंजाब बेवल ऑटो पार्ट्स फैक्ट्री के मजदूरों ने फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए मजदूरी बढाओ के नारो के साथ ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की ओर चेतावनी दी की अगर फैक्ट्री ठेकेदार द्वारा मांग को नही माना गया तो मजदूर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी फैक्ट्री ठेकेदार की होगी।धरना प्रदर्शन करने वाले मजदूरों में विनोद कुमार,वीरेंद्र, चरन,तुलसी,भुवन सिंह लामाकोटी, हरपाल,जयपाल,धर्मपाल,जगमोहन,धर्मेंद्र सहित दर्जनों शामिल रहे।