भाई ने भाई को दुकान पर ही चाकू से ताबड़तोड़ वार कर, कर दी हत्या।
08 सितंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर के बीचो-बीच किच्छा रोड पर पाल इंजीनियरिंग के स्वामी 60 वर्षीय गुरेन्द्र पाल सिंह पुत्र सरदार मेहर सिंह निवासी हाथी खाना मोहल्ला वार्ड न०- 9 सितारगंज अपनी दुकान पर बेल्डिंग का कार्य कर रहा था। कि अचानक उसका भाई दुकान पर करीब डेढ़ बजे आया और पहले दोनो भाईयो में किसी मामले को लेकर बहसबाजी हुई।तो उसके आए भाई ने अचानक चाकू से ताबड़ तोड़ वार करने शुरू कर दिए।जिससे कि गुरेन्द्र सिंह वही दुकान में नीचे गिर गया।इधर हो हल्ला सुन आस पास के लोग इकठ्ठे हो गए ओर उसके भाई को मौके पर ही पकड़ लिया।ओर पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आनन फानन में गंभीर हालत में गुरेन्द्र को एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।नगर में इस घटना को लेकर दहशत का माहोल हो गया।इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए।इधर सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनो भाईयो का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।लेकिन इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।इधर पुलिस हुई हत्या को लेकर हर एंगल से जच कर रही है। इधर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है।ओर पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है।