नई बनी तहसील परिसर में अराइजनवीस व स्टांप वेंडरों को स्थापित करने की मांग।
07 सितंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) अराइजनवीस व स्टांप वेंडरों को नये तहसील भवन परिसर में स्थापित करने की मांग को लेकर आज कैबिनेटमंत्री सौरभ बहुगुणा को एक ज्ञापन किसान नेता व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शक्तिफार्म अनिरुद्ध राय के नेतृत्व में सौपा। जिसमे अराइजनवीसो व स्टांप वेंडरों ने कहा कि पिछले माह 3 अगस्त को नये तहसील भवन का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा किया गया।जिसमे तहसील भवन,रजिस्ट्री कार्यालय, एसडीएम कार्यालय आदि खोले गए है।वही पास ही डाकघर व कोतवाली भी है।लेकिन अभी तक जनता को मंडी स्थल में ही जाकर कागज आदि बनवाने के लिए 2-3 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।जिससे आमजन को खासी परेशानी हो रही है।लेकिन अभी तक अराइजनवीसो तथा स्टांप वेंडरों को नई तहसील भवन परिसर में जगह स्थापित नहीं की है।किसान नेता व भाजपा नेता अनिरुद्ध राय के नेतृत्व में दर्जनों अराइजनवीसो ओर स्टांप वेंडरों ने जल्द से जल्द नई तहसील भवन परिसर में स्थापित करने की मांग की है।मांग करने वालो में भारतीय किसान संघ सितारगंज के अध्यक्ष देशराज सिंह, सैय्यद जफरअली,राधेश्याम राणा,महेंद्र सिंह,गुरमीत सिंह,मिल्खा सिंह,मोहम्मद मुबीन, शिवशंकर यादव,भानुप्रताप सिंह,मनोहर सिंह राणा,राजनरायण,मनोज कुमार, सुदामा मोर्या,विकास पांडे,वेदप्रकाश आदि दर्जनों लोग शामिल थे।