-->

search ad

नगर पालिका सितारगंज में मनाया गया हरेला पर्व।

नगर पालिका सितारगंज में मनाया गया हरेला पर्व।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)आज हरेला पर्व के उपलक्ष में नगर पालिका परिषद सितारगंज द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया।  जैसे कि अंबेडकर विद्यालय,  राजकीय इंटर कॉलेज, रोडवेज आदि  में पोधा रोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। जिसमे उप जिलाधिकारी  रविंद्र   जुनैठा, अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन के द्वारा तत्पश्चात वार्ड नंबर 2 में आम जनता के साथ वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा करने का संकल्प लिया गया एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।  इस दौरान कर एवं राजस्व निरीक्षक राजेश अरोड़ा, सफाई नायक विनय कुमार, सुभाष गोसाई,जय नारायण,पंकज रावत, भीष्म नारायण,मोहित श्रीवास्तव‌,
 योगेश शर्मा, बबलू  आदि लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन