-->

search ad

एस०एम० पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने खेल महाकुंभ 2024-25 जिला स्तरीय खेलकूद में दिखाया दमखम, किया विद्यालय का नाम रोशन।

एस०एम० पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने खेल महाकुंभ 2024-25 जिला स्तरीय खेलकूद में दिखाया दमखम, किया विद्यालय का नाम रोशन।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)एस०एम० पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेल महाकुंभ (जिला स्तर) में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के होनहार छात्रों गौरव भट्ट (टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता) अंडर 17 मे रजत पदक नीरज भट्ट (टेबल टेनिस युगल प्रतियोगिता) अंडर 17 में कांस्य पदक आदित्य कोहली (टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता) अंडर 14 में स्वर्ण पदक और रित्विक कुमार ने (भाला फेंक प्रतियोगिता) अंडर 17 स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, विद्यालय प्रबंधन ने खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक भुवन चंद्र भट्ट, उप प्रबंधक हिमांशु खर्कवाल, प्रधानाचार्या मनिंदर सिंह गुलाटी ने छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर उनकी इस सफलता को सराहा। साथ ही विद्यालय के पी०टी०आई०  नरेन्द्र आर्या को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों और छात्रों ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। सितारगंज क्षेत्र में एस०एम० पब्लिक स्कूल में पूर्व में भी नगर पंचायत, ब्लॉक स्तर के खेलों में सबसे ज्यादा पदक जीते थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन