नगर के युवाओं ने जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन खिलाने की मुहिम जारी रखी।
02 दिसंबर, 2024
Edit
।सितारगंज: (चरनसिंह सरारी)नगर के युवाओं ने जय बाबा बर्फानी, भूखे को खाना, प्यासे को पानी मुहिम जारी रखी हुई है। नगर के युवाओं द्वारा प्रत्येक सोमवार को जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन खिलाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। बीते दो सितंबर को भी इस मुहिम को शुरू किया गया। टीम में अजय शर्मा, संदीप गुप्ता सोनू, एडवोकेट रवि सक्सेना, निशु जोशी, अमित सलूजा, अक्षत जायसवाल, विजय सक्सेना, सत्येंद्र चौहान, दीपेंद्र सिंघल, सागर सक्सेना, नितिन अरोरा, संदीप बाबा, अंकुर गुप्ता, ब्रजमोहन नेगी, धीरज गुप्ता आदि शामिल हैं।ये प्रत्येक सोमवार 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक मोनी बाबा मंदिर खटीमा रोड पर स्टाल लगया जाता है। टीम के लोगों ने बयाया कि हमारी कोशिश जारी है इसको नियमित किया जाए। सोमवार से टीम ने लोगों को भोजन के साथ-साथ फलों व मिष्ठान देना भी शुरू किया है। इसके अलावा बाबा खाटू श्याम के जागरण में टीम ने गाजर के हलवे की सेवा की। इस मुहिम से कई अन्य लोग भी जुड़ते जा रहे हैं।