कोविड पैरोल का दुरुपयोग करने वाला स्थायी वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे, सितारगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
23 दिसंबर, 2025
Edit
सितारगंज :(चरनसिंह सरारी) जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ईनामी, वांछित अपराधियों तथा कोविड-19 के दौरान पैरोल अथवा अंतरिम जमानत पर रिहा होकर समयावधि समाप्त होने के बावजूद आत्मसमर्पण न करने वाले सिद्धदोष व विचाराधीन बंदियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सितारगंज में पंजीकृत FIR संख्या 36/2013 धारा 380/411 भादवि के अभियुक्त हरजीत सिंह पुत्र स्व. बलवीर सिंह निवासी क्वारंटीन होटल के पीछे, गणेश गार्डन, 0गंगापुर रोड, थाना ट्रांजिट कैंप (उम्र 36 वर्ष) को पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्त को 31 मार्च 2020 को उपकारागार हल्द्वानी से कोविड काल में अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था, लेकिन उसने न तो जेल प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण किया और न ही माननीय न्यायालय में उपस्थिति दर्ज कराई, जिसके चलते उसके विरुद्ध 2 फरवरी 2024 को स्थायी वारंट जारी किया गया। पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी, लगातार निगरानी और मुखबिर की सटीक सूचना पर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र स्थित मोदी मैदान के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और स्पष्ट किया है कि कानून से भागने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है, अभियान के तहत आगे भी ऐसे फरार अपराधियों पर शिकंजा लगातार कसा जाएगा।