-->

search ad

एडवांस की रंजिश में मजदूर ने रची आगजनी की साजिश, पेट्रोल डालकर गोदाम फूंका, लाखों का नुकसान, सीसीटीवी में कैद दरिंदाना करतूत।

एडवांस की रंजिश में मजदूर ने रची आगजनी की साजिश, पेट्रोल डालकर गोदाम फूंका, लाखों का नुकसान, सीसीटीवी में कैद दरिंदाना करतूत।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) थाना सितारगंज क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर सिसैया में देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एडवांस रकम न मिलने की खुन्नस में एक मजदूर ने अपने साथी के साथ मिलकर टेंट कैटरिंग व्यवसायी के गोदाम में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पीड़ित धर्मेन्द्र कश्यप निवासी ग्राम सरकड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके गोदाम में काम करने वाला करन पुत्र तोताराम, निवासी सुसवार (पीलीभीत) ने पहले फोन पर 20 हजार रुपए की मांग की, मना करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी और कुछ ही घंटों बाद अपने साथी रामबाबू के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से आगजनी की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के समय गोदाम में सो रहे पीड़ित के पिता ने आरोपी को रंगे हाथों पेट्रोल डालते देखा, विरोध करने पर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया और मौत की धमकी दी गई। आग इतनी भयावह थी कि गोदाम में रखा टेंट, कैटरिंग व शादी सजावट का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आरोपियों के मौके पर आने और भागने की पूरी घटना गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद बताई जा रही है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं क्षेत्र में इस सनसनीखेज वारदात से दहशत का माहौल बना हुआ है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन