-->

search ad

मानव तस्करी के खिलाफ बनबसा में एसएसबी की दो दिवसीय कार्यशाला से सशक्त हुई सीमा सुरक्षा।

मानव तस्करी के खिलाफ बनबसा में एसएसबी की दो दिवसीय कार्यशाला से सशक्त हुई सीमा सुरक्षा।

सितारगंज/बनबसा:(चरनसिंह सरारी) मानव तस्करी जैसे जघन्य और संगठित सामाजिक अपराध की रोकथाम, पीड़ितों के संरक्षण तथा जन-जागरूकता को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 57 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के समवाय बनबसा में 22 से 23 दिसंबर 2025 तक भव्य दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन 22 दिसंबर को कमांडेंट श्री मनोहर लाल ने किया, जिसमें 57 वाहिनी सितारगंज एवं 49 वाहिनी पीलीभीत के कुल 40 अधिकारियों एवं जवानों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण सत्रों में मानव तस्करी को एक संगठित अंतरराष्ट्रीय अपराध के रूप में उसके कारणों, भयावह दुष्परिणामों, भारत में मौजूदा स्थिति, संबंधित भारतीय व अंतरराष्ट्रीय कानूनों, SAARC की भूमिका तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उप कमांडेंट श्री अनिल कुमार यादव, सहायक कमांडेंट श्री दिनेश कुमार यादव एवं विभिन्न प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठनों के विशेषज्ञों ने बलकर्मियों को पीड़ितों की पहचान, सुरक्षित बचाव, पुनर्वास एवं समाज की मुख्यधारा में पुनः स्थापित करने की व्यवहारिक प्रक्रिया से अवगत कराया। विशेष रूप से भारत–नेपाल सीमा पर सक्रिय मानव तस्करी नेटवर्क, तस्करों की कार्यप्रणाली और उनके संपर्क सूत्रों पर गहन चर्चा की गई। 23 दिसंबर को क्षेत्रक मुख्यालय पीलीभीत के उप महानिरीक्षक श्री अनिल कुमार शर्मा ने कार्यशाला का विधिवत समापन करते हुए इसे सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के लिए अत्यंत उपयोगी, संवेदनशील और भविष्य में निर्णायक कार्रवाई का आधार बताया। इस अवसर पर उप निरीक्षक ब्रिजपाल सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन