-->

search ad

सितारगंज में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में ज़बरदस्त घमासान, फर्जी पदाधिकारियों के हौसले बुलंद—आखिरकार नगर इकाई के 11 सदस्यों ने एक साथ थामा इस्तीफ़े का रास्ता।

सितारगंज में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में ज़बरदस्त घमासान, फर्जी पदाधिकारियों के हौसले बुलंद—आखिरकार नगर इकाई के 11 सदस्यों ने एक साथ थामा इस्तीफ़े का रास्ता।

सितारगंज: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नगर इकाई में लंबे समय से चल रही खींचतान और आंतरिक टकराव बड़े विस्फोट में बदल गया, जब नगर इकाई के 11 सक्रिय व वरिष्ठ सदस्य सामूहिक रूप से त्यागपत्र देकर संगठन पर बड़ा सवाल खड़ा कर गए। सदस्यों ने जिला अध्यक्ष राजीव चावला और प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी को व्यक्तिगत व्हाट्सएप पर अपने इस्तीफ़े भेजे, जिन्हें दोनों पदाधिकारियों ने तुरंत स्वीकार भी कर लिया। नाराज़ सदस्यों का आरोप है कि नगर क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा स्वयं को फर्जी कार्यकारिणी का अध्यक्ष बताकर यूनियन का नाम इस्तेमाल किया जा रहा था, यहां तक कि अपनी गाड़ी पर ‘नगर अध्यक्ष’ लिखकर प्रभाव जमाने और संगठन विरोधी गतिविधियों में खुलेआम लिप्त रहने के बावजूद शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार अनदेखी से इन लोगों के हौसले इतने बढ़ गए कि वे खुलेआम संगठन की मर्यादा ध्वस्त कर रहे थे। दूसरी ओर उच्च पदाधिकारियों द्वारा बिना किसी बैठक, संवाद या पूर्व सूचना के पूरी नगर इकाई को अचानक भंग कर देना सदस्यों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था। संगठन की पारदर्शिता और गरिमा पर चोट मानते हुए 11 सदस्यों ने आज आपात बैठक कर संयुक्त रूप से इस्तीफ़ा देकर साफ संदेश दिया कि वे फर्जी पदों की राजनीति, मनमानी और संगठन की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस्तीफा देने वालो में पूर्व नगर अध्यक्ष चरनसिंह सरारी, पूर्व महामंत्री विक्की मंडल,पूर्व कोषाध्यक्ष प्रवेश सिंह राणा सहित मनोज राय,अश्वनी दीक्षित,अमर सिंह यादव,गुरनाम सिंह करनावल,नवीन भट्ट,हरिमोहन सिंह राणा,राजेश कुमार खन्ना,मनोज हलदार आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन