-->

search ad

12वीं के बाद करियर का सही चुनाव ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी : डॉ. धीरज पाराशरी।

12वीं के बाद करियर का सही चुनाव ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी : डॉ. धीरज पाराशरी।


बरेली/रुद्रपुर:(चरनसिंह सरारी) 12वीं के बाद क्या करें—यह सवाल आज हर छात्र और अभिभावक की सबसे बड़ी चिंता है, लेकिन सही मार्गदर्शन से यही चिंता सफलता की दिशा तय कर सकती है। सर्टिफाइड करियर काउंसलर, शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. धीरज पाराशरी ने कहा कि वर्तमान समय में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स—तीनों स्ट्रीम में करियर की अपार संभावनाएं हैं। साइंस वर्ग के छात्रों के लिए बीटेक, एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग, रेडियोलॉजी, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीसीए डेटा साइंस, एनीमेशन जैसे आधुनिक व रोजगारपरक कोर्स उपलब्ध हैं, जबकि कॉमर्स के छात्रों के लिए बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, सीए, सीएस, होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स तेजी से करियर की राह खोल रहे हैं। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में बीए, बीबीए, बीए एलएलबी ऑनर्स, जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग, फोटोग्राफी जैसे कोर्स छात्रों को नई पहचान दिला रहे हैं। डॉ. पाराशरी ने जोर देते हुए कहा कि छात्र कोर्स का चयन अपनी रुचि, क्षमता, आर्थिक स्थिति और बाजार की मांग को ध्यान में रखकर करें, कोर्स के सिलेबस व भविष्य की संभावनाओं पर शोध करें और किसी के दबाव में आकर निर्णय न लें। खेलों में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए बीएससी फिजिकल साइंस, बीपीएड जैसे कोर्स तथा सीधे नौकरी की चाह रखने वालों के लिए रेलवे, बैंक, एनडीए और पुलिस सेवाएं भी सुनहरे अवसर प्रदान करती हैं। सही मार्गदर्शन, आत्मविश्वास और करियर काउंसलिंग से लिया गया निर्णय ही छात्रों को सफलता के शिखर तक पहुंचा सकता है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन