-->

search ad

एसएसआई विक्रम सिंह धामी को मिली भावभीनी विदाई, शानदार कार्यकाल की क्षेत्रवासियों ने की मुक्तकंठ से सराहना।

एसएसआई विक्रम सिंह धामी को मिली भावभीनी विदाई, शानदार कार्यकाल की क्षेत्रवासियों ने की मुक्तकंठ से सराहना।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) कोतवाली में तैनात रहे एसएसआई विक्रम सिंह धामी के एसआईटी प्रभारी पद पर स्थानांतरण पर रविवार सायं कोतवाली परिसर में भावनात्मक एवं गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां पुलिस स्टाफ, गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों ने स्मृति चिह्न भेंट कर उनके उत्कृष्ट, अनुशासित व जनहितकारी कार्यकाल को याद किया। समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि एसएसआई धामी ने अपने कार्यकाल में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया और कई संवेदनशील मामलों में त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई कर मिसाल कायम की। इस अवसर पर सितारगंज कोतवाली में नव तैनात एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद मोनियाल का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कोतवाल सुंदरम शर्मा, एलआईयू इंचार्ज भास्कर बडोला, सरकड़ा चौकी प्रभारी पंकज कुमार, शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट, एसआई जगत शाही, महिला एसआई बबिता टम्टा सहित कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा, वहीं पत्रकारों में चरनसिंह सरारी,अमर सिंह यादव,गुरनाम सिंह करनावल,अश्वनी दीक्षित,नवीन निराला,राजेश खन्ना, दीपक भारद्वाज आदि की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमा प्रदान की।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन