यूपीआई साइबर ठगी से हड़कंप: सितारगंज में किसान के खाते से तीन दिन में उड़े करीब तीन लाख, एसएसपी दरबार में पहुंचा मामला।
19 दिसंबर, 2025
Edit
सितारगंज:(चरन सिंह सरारी)नगर के समीपवर्ती क्षेत्र के बिजटी गांव में साइबर ठगों ने यूपीआई के जरिए बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक किसान के बैंक खाते से महज तीन दिनों में करीब तीन लाख रुपये साफ कर दिए। पीड़ित सोहन सिंह के बैंक ऑफ बड़ौदा, बिजटी शाखा स्थित खाते से 30 नवंबर, 1 दिसंबर और 2 दिसंबर 2025 को बिना किसी अनुमति के तीन अलग-अलग यूपीआई ट्रांजैक्शन किए गए, जिनमें प्रत्येक बार ₹99,999 की रकम निकल गई और कुल ₹2,99,997 की आर्थिक क्षति हुई। इस सनसनीखेज ऑनलाइन ठगी से आहत पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर को शिकायती पत्र सौंपकर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसने न तो किसी को यूपीआई पिन साझा किया और न ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया, इसके बावजूद रकम निकल जाना साइबर सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। मामला सामने आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन लेन-देन को लेकर दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से जल्द खुलासे व ठगी की रकम वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं।