अल्पसंख्यक आयोग दिवस पर सितारगंज कोतवाली में जनसंवाद, समस्याओं पर पुलिस का त्वरित एक्शन।
19 दिसंबर, 2025
Edit
सितारगंज : (चरन सिंह सरारी) उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर को सितारगंज कोतवाली परिसर में अल्पसंख्यक समाज के सम्मानित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी तथा कोतवाल सुंदरम शर्मा ने सीधे संवाद करते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं। बैठक के दौरान आवास, सुरक्षा, पुलिस कार्यवाही, स्थानीय विवाद व अन्य जनसमस्याओं से जुड़ी कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों में शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग दिवस को प्रदेशभर में जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और जनपद के सभी थानों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर अल्पसंख्यक समाज को उनके अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए समान है और पुलिस प्रशासन बिना भेदभाव हर नागरिक की सुरक्षा व न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में उपप्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह धामी भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष शाहनवाज आलम,शमशुलहक मलिक, करन जंग,ताहिर मालिक,रिहान अंसारी,मो. इजराइल,पवन अग्रवाल,निर्मल सिंह,विजय सलूजा,विनोद अग्रवाल,सोनू अग्रवाल,दीपक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन का आभार जताया।