-->

search ad

हाईकोर्ट के फैसले से बदला छात्रसंघ चुनाव का समीकरण, अध्यक्ष पद पर अब 7 फरवरी को होगा सीधा मतदान।

हाईकोर्ट के फैसले से बदला छात्रसंघ चुनाव का समीकरण, अध्यक्ष पद पर अब 7 फरवरी को होगा सीधा मतदान।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज में छात्रसंघ निर्वाचन 2025-26 को लेकर ऐतिहासिक और अहम मोड़ आ गया है। माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल ने निर्णय संख्या (एम/बी) 1012/2025 दिनांक 04 दिसंबर 2025, राजविन्दर कौर बनाम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज एवं अन्य में 27 सितंबर 2025 को सम्पन्न छात्रसंघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर गौरव सिंह फर्त्याल को निर्विरोध चुने जाने को विधिसम्मत नहीं माना है। न्यायालय ने इस प्रक्रिया को निरस्त करते हुए अध्यक्ष पद के लिए पुनः मतदान कराने के स्पष्ट आदेश दिए हैं, जिसके तहत अब दिनांक 7 फरवरी 2026 को छात्रों द्वारा मतदान के माध्यम से अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। प्राचार्य रेनू बंसल द्वारा जारी सूचना के बाद महाविद्यालय परिसर में छात्र राजनीति गर्मा गई है और छात्र-छात्राओं में चुनाव को लेकर नई चर्चा और हलचल तेज हो गई है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन