स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में प्रवाह 2024 का भव्य आयोजन।
09 दिसंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल, सितारगंज ने अपने वार्षिक उत्सव प्रवाह 2024 का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। विशिष्ट अतिथियों में कमल जिंदल (जिला अध्यक्ष, भाजपा) और उपकार सिंह बल (पूर्व अध्यक्ष, गन्ना सोसाइटी) शामिल थे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा, विशिष्ट अतिथि, स्कूल प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख, और प्रधानाचार्या श्रीमती कमलजीत कौर औलख ने भाग लिया। इसके बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।इस वर्ष के वार्षिक उत्सव का विषय 'प्रवाह 2024 – टाइम ट्रैवर्स' था, जो समय की यात्रा और 90 के दशक की यादों को पुनर्जीवित करने पर आधारित था। इस थीम के माध्यम से कार्यक्रम ने दर्शकों को समय के बदलते आयामों का अनुभव कराया। स्टॉल्स और प्रस्तुतियों में अतीत और वर्तमान के मेल को खूबसूरती से दर्शाया गया, जिससे यह कार्यक्रम यादगार बन गया।मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा ने अपने संबोधन में कहा, "स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल ने 'प्रवाह 2024' के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच दिया है। इस आयोजन की थीम 'टाइम ट्रैवर्स' न केवल एक विचारशील प्रयास है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों को नई पीढ़ी से जोड़ने का एक अद्भुत माध्यम भी है। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा और प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रयासों में भविष्य की आशा और प्रेरणा छिपी है।स्कूल प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख ने अपने संबोधन में कहा, प्रवाह 2024 का आयोजन हमारे स्कूल की शिक्षा और सांस्कृतिक दृष्टिकोण का परिचायक है। हमारी कोशिश है कि हम छात्रों को उनके अतीत से जोड़कर उनकी रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करें। यह आयोजन स्कूल परिवार के समर्पण और टीम वर्क का प्रमाण है। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 'वक्त की कसौटी' और जालियांवाला बाग जैसे नाट्य प्रदर्शनों ने सभी को भावविभोर कर दिया। पहाड़ी नृत्य, भांगड़ा, और जागो गिद्धा जैसी ऊर्जावान प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण में जोश भर दिया। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों की खुलकर सराहना की।थीम आधारित स्टॉल्स ने भी कार्यक्रम को विशेष बनाया। टाइम ट्रैवर्स' पर आधारित इन स्टॉल्स ने 90 के दशक की झलकियां पेश कीं, जिसमें पारंपरिक खेल, स्वादिष्ट व्यंजन और सांस्कृतिक प्रदर्शनी शामिल थीं। दर्शकों ने इन स्टॉल्स का भरपूर आनंद लिया और छात्रों की रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रबंधक और मुख्य अतिथि ने एक बार फिर छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। इस भव्य आयोजन ने स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल की रचनात्मकता और सांस्कृतिक दृष्टिकोण को नए आयाम दिए।प्रवाह 2024 न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव था, बल्कि यह छात्रों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच भी साबित हुआ। कार्यक्रम में स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष भवन भट्ट, सुखदेव सिंह, जिला पंचायत सदस्य उदय राणा,अजीत सिंह जोशन, हेमंत मिगलानी, स्कूल कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर उत्तम तिवारी, वॉइस कोऑर्डिनेटर सुखवंत कौर, अनुपम दुबे, गीता तिवारी, ममता बोरा, अशोक कुमार, सुमित कुमार, अर्शदीप सिंह, अर्जुन सिंह अमित पाठक प्रदीप कौर रवनीत कौर अर्शदीप कौर रमनदीप कौर सुमन ओली पुष्पा शर्मा लवप्रीत कौरमनप्रीत कौर अनुषा सिंह जानकी रावत कविता भट्ट सिमरन कौर, सिमरनजीत कौर, आनंद कुमार, रमन संधू आदि उपस्थित रहे।