-->

search ad

भाजपा नेता हेम भट्ट की पुत्री के विवाह पर पहुंचे दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट  दिया आशीर्वाद।

भाजपा नेता हेम भट्ट की पुत्री के विवाह पर पहुंचे दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट दिया आशीर्वाद।

पूर्व शिक्षा मंत्री गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने भी विवाह समारोह में की शिरकत।
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) भाजपा के कद्दावर नेता उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ग्रामीण एवं अनुसरण परिषद उत्तराखंड सरकार सुरेश भट्ट  ने शुक्रवार  को सितारगंज सिसौना निवासी भाजपा नेता हेम भट्ट की पुत्री के विवाह समारोह पर पहुंचकर उनकी नवविवाहित पुत्री और दामाद को आशीर्वाद प्रदान किया। 
वरिष्ठ भाजपा नेता हरियाणा प्रदेश के पूर्व महामंत्री संगठन के आगमन पर हेम भट्ट  ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया, जबकि उनकी पत्नी ने तिलक लगाकर सम्मानित किया। सुरेश भट्ट ने नवविवाहित जोड़े को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं, सितारगंज स्थित संयोग गार्डन में विवाह समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर से विधायक अरविंद पांडे भी पहुंचे जहां उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद दिया  कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पूर्व में ही  वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम मैं हिस्सा लेकर बिटिया को आशीर्वाद दे चुके हैं अरविंद पांडे के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वरी प्रसाद गंगवा,र उधम सिंह नगर जनपद के भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, कथावाचक आकाश कृष्ण शास्त्री, ब्लॉक प्रमुख पलविंदर सिंह ओलख साहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने विवाह समारोह  में पहुंच कर वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान हेम भट्ट ने सभी मेहमानों का अभिवादन  किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन