माननीय मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख के किए कार्यों का किया निरीक्षण।
01 दिसंबर, 2024
Edit
खटीमा:(चरनसिंह सरारी) आज खटीमा पहुँच के माननीय मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी के नोडल अधिकारी दिनेश यादव ने स्थलीय निरीक्षण किया । ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी द्वारा किए गये काम का जायज़ा लिए जो उन्होंने गेट लगाए है हर एक गाँव मैं और तुरंत ही इसका उद्घाटन भी होगा एव तुरंत सभी काम का जायज़ा लेकर अधिकारियो को निर्देश दिये कि काम जल्द से जल्द पूर्ण हो , प्रतापुर,भगचुरी मार्ग को देखा वे इसका एस्टिमेट बनाके तुरंत भेजने को कहा, इस रोड का चौड़ीकरण 1.5 मीटर दोनों तरफ़ किया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख द्वारा दिये गये इस प्रस्ताव को तुरंत ही धरातल पर उतारा जाएगा एवं जल्द ही इसका चौड़ीकरण व हॉटमिक्स रोड का कार्य पूर्ण होगा । मुख्यसेवक पुष्कर सिंह धामी प्रदेश मैं कही भी हो , वे खटीमा की जनता के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है ।इस मौक़े ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी एवं मानस बतरा ,भारतीय किसान यूनियन के ज़िला अध्यक्ष गुर्सेवक सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह , हनी सिंह , अंकित सिंह ,शिवम् राणा ,किसान आयोग के सदस्य चंद्रभूषण ठुकराई भी साथ रहे, पीडब्ल्यूडी जेई गिरीश लोहनी , एक्शन नीरज कुमार अग्रवाल को दिनेश यादव ने प्रमुख सचिव पंकज पांडेय से दूरभाष से बात करके तुरंत इसका पूर्ण कार्य होने को कहा है ।