मोदी विकास मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता दलीप सिंह मक्कड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ०मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया।
27 दिसंबर, 2024
Edit
रुद्रपुर:(गुरनाम सिंह करनावल) सरदार दलीप सिंह मक्कड़ मोदी विकास मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भूतपूर्व प्रधान मंत्री डॉ० मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है,और गहरी संवेदना की है कि उनका जीवन बहुत महान था उनकी सादगी और ईमानदारी और उन्हें जन कल्याण के लिए बहुत सारी आर्थिक नीतियों को मजबूत बनाया और सरकारी खजाने को भी GST लगा के मजबूत किया, उनकी इमानदारी को सारा विश्व लोहा मानता है उनकी इमानदारी और सादगी से देशवासियो को प्रेरणा लेनी चाहिए।