-->

search ad

गुरुद्वारा आगरा का ताल में सालाना जोड़ मेला बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

गुरुद्वारा आगरा का ताल में सालाना जोड़ मेला बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

सितारगंज:(गुरनामसिंह करनावल) आज गुरु गोविन्द सिंह के साहिब जादे बाबा जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह, माता गुजर कौर दी मिट्ठी याद विच सालाना जोड़ मेला बड़ी श्रद्धा पूर्वक व बड़ी धूम धाम के साथ गुरुद्वारा दुःख निवारण गुरू का ताल आगरा के मुख्य प्रबंधक संत बाबा प्रीतम सिंह, व बाबा पाल सिंह की देख रेख में गुरुद्वारा आगरा का ताल सितारगंज (जनता फार्म) में मनाया गया इस शहीदी दिवस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । वहीं प्रचारकों द्वारा अमृत गुरबाणी का प्रचार किया गया कथा वाचक बाबा जीवा सिंह ने  बताया कि बाबा जोरावर सिंह उम्र 9 वर्ष बाबा फतेह सिंह उम्र 7 वर्ष की उम्र में जब कट्टर वादी मुगल बादशाह ओरंग जेब ने आज के दिन दोनो मासूम साहेब जादो को सरहंद में दीवारों में चिंनवा दिया था, उनकी शहादत की याद में ये जोड़ मेला हर वर्ष मनाया जाता है।इसमें रागी, ढाढी, कविसरी जत्थे का गुणगान करते हैं।ओर गुरु का अटूट लंगर बताया जाता है।इस मौके पर बाबा मोहन सिंह हजूर साहिब गुरुद्वारा बड़ापूरा अमरिया पीलीभीत, गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब  प्रबंधक कमेटी के प्रधान जोगेंदर सिंह,सचिव हरभजन सिंह,  सुखवंत सिंह भुल्लर,  गुरुद्वारा कारसेवा नानकमत्ता साहिब के मुखी बाबा रविन्द्र सिंह,कांग्रेसी नेता नवतेज पाल सिंह,गुरुसेवक सिंह,राकेश कुमार,नरेंद्र बमराह, सोप्रीत भाटिया,सुखबीर सिंह वेदी,गुरनाम सिंह करनावल सहित हजारों संगत मौजूद रही।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन