-->

search ad

हाईवे बनाने वाली कंपनी की मनमानी से बघौरी के ग्रामीणों में आक्रोश । गांव की और को पुलिया निर्माण से पानी भरने की भय सता रहा।

हाईवे बनाने वाली कंपनी की मनमानी से बघौरी के ग्रामीणों में आक्रोश । गांव की और को पुलिया निर्माण से पानी भरने की भय सता रहा।

 सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) बरेली से सितारगंज एनएच74 हाईवे लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, इसी वर्ष घोटाले के बड़े मामले सामने आए थे सितारगंज व आसपास भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें बड़ा एक्शन लेते हुए कई पीसीएस और अन्य अधिकारियों को सस्पेंड और बर्खास्त भी किया था नेशनल हाईवे निर्माण में जुटी आरसीएल कंपनी की अब मनमानी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है बैध- अबैध मिट्टी मामले में स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के विरोध के बाद अब बघोरी गाँव के ग्रामीण नेशनल हाईवे बनाने वाली आरसीएल कंपनी से दहशत में है पूरब पश्चिम बनने वाली पुलिया का निर्माण होने से गांव में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व एसडीएम सितारगंज को ज्ञापन देकर पुलिया रोकने की मांग की थी।लेकिन कोई कार्यवाही न होती देख आज ग्रामीणों ने पुलिया पर पहुंचकर बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया उन्होंने मांग़ की है कि अगर पुलिया यहां से ने हटाई गई। ओर पुलिया का निर्माण होता है तो शहरी क्षेत्र और खेतों का पानी पुलिया के जरिए गांव बघोरी में घुसेगा जिससे जानमाल का खतरा बना रहेगा।इधर एनएचएआई के किसी अधिकारी से  भी संपर्क नहीं हो पाया।
प्रदर्शन करने वालों में इस्लाम अली,जमील अहमद,अलीम खान, कुर्सिद अली,मल्लू अली, मोहमद बब्बू, मुन्ने अंसारी, फरुख अंसारी, मो०यासीन, रफीक अंसारी, रायल अंसारी,इस्लाम अंसारी,सलमान खा,भूरा खा आदि शामिल थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन