-->

search ad

वार्ड नंबर 10 की सभासद पद की भाजपा प्रत्याशी रीतू गहतोड़ी ने अपने वार्डवासियों से जनसंपर्क कर मांगे वोट।

वार्ड नंबर 10 की सभासद पद की भाजपा प्रत्याशी रीतू गहतोड़ी ने अपने वार्डवासियों से जनसंपर्क कर मांगे वोट।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) वार्ड नंबर 10 की सभासद पद की भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान सभासद रीतू गहतोड़ी ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ चंद कालोनी,लोपला कालोनी और शुक्रिया कालोनी में जनसंपर्क कर वार्डवासियों से कमल के फूल पर वोट डालने की अपील की।उन्होंने अपना जनसंपर्क तेज करते हुए कहा कि वार्ड में सड़क, नाली, पानी, बिजली आदि की जन समस्याओं को लेकर विकास किया है।ओर आगे भी विकास करुगी।इस मौके पर उनके साथ अनिरुद्ध राय,सुमन राय,पंकज गहतोड़ी,गंगा सागर पांडे,महेंद्र सिंह,भुवन भट्ट,हिमांशु पंत,सुरेश गहतोड़ी, गरीश बिष्ट,राजेश गहतोड़ी,मोनिका जोशी,धनौली देवी,कुसुम पंत,दीपा जोशी,दीपा चंद,मीना चंद,सुरेश गहतोड़ी आदि सैकड़ों समर्थक उनके साथ शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन